निकाय चुनाव : दूसरा चरण। 

रविवार को निकाय चुनाव का दूसरा चरण हुए। इसके लिए ग़ज़ियाबाद, मोदीनगर, मुरादनगर, फरीदनगर, डासना आदि में मतदान हुआ। शहर में ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिससे नगर निगम से कुछ काम न पड़ता हो। चाहे वो शहर की साफ सफाई हो, स्टीरॉट लाइट हो, या कुछ और परेशानी, सबको नगर निगम की जरूरत पड़ती ही है। मगर जब हम जिम्मेदार नागरिक होने की बात करते है, तब हम वोटिंग करने भी नही जाते है। लाकेँ अगर नगर निगम को कोसने की बात करे, तोह सभी इसमे आगे रहते है। रविवार को ग़ज़ियाबाद में केवल 40 % वोटिंग देखने को मिली है। क्या यह एक जिम्मेदार शहर की पहचान है।

 Pic: Google
गाज़ियाबाद नगर निगम के लिए 40.12%, मोदीनगर में 59.85%, मुरादनगर में 68.34%, लोनी में 49.53%, खोड़ा में 52.21%, डासना में 59.37%, फरीद नगर में 69.78%, और निवाड़ी में मतदान का प्रतिशत 46.95% रहा। जिले में सबसे अधिक 75.34% वोट पतला के नागरिकों ने डाले जबकि जिले का औसत मतदान प्रतिशत केवल 45.28% ही रहा। यह वोटिंग अन्य जगह पर हुई

Information source : Humara ghaziabad e-paper

Pic :Google

Leave a comment

search previous next tag category expand menu location phone mail time cart zoom edit close